-
Advertisement
Shimla: दो संस्थाओं की लड़ाई के बीच उलझा IGMC का रेन बसेरा, धरने पर बैठे ऑलमाइटी संस्था अध्यक्ष
शिमला। देश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) में लंगर को लेकर दो संस्थाओं के सरदारों के बीच जंग छिड़ गई है। कैंसर अस्पताल में ऑलमाइटी संस्था के सर्वजीत सिंह पिछले लंबे समय से लंगर (Langar) चला रहे हैं। उसी जगह एक रेन बसेरा बना है, जिसमें 50 बेड की व्यवस्था की गई है। यह जगह टेंडर द्वारा नोफल के गुरमीत सिंह कि संस्था को दे दी गई है। इस जगह को लेकर अब इन दोनों सरदारों के बीच जंग तेज हो गई है। ऑलमाइटी संस्था के अध्यक्ष (President of Almighty) सर्वजीत सिंह बॉबी इस जगह को लेकर अस्पताल प्रशासन पर राजनीति करने के आरोप लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Mandi में वाहन ओवरटेक करने को लेकर झगड़ा, जमकर चले लात-घूंसे और डंडे, क्रास FIR
विरोधस्वरूप सर्वजीत सिंह आज शिमला के रिज स्थित अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि कैंसर अस्पताल में वह लंबे समय से लंगर चला रहे हैं। जो रेन बसेरा बनाया गया है उसको बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है, लेकिन अब इस जगह को गुपचुप तरीके से टेंडर (Tender) के माध्यम से किसी अन्य को देना गलत है। वहीं, नोफल संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह का कहना है कि उन्हें टेंडर के माध्यम से ये जगह अलॉट हुई है। वह उस जगह रेन बसेरा चला रहे हैं, इसमें राजनीति का कहीं सवाल नहीं उठता है, वह भी जनसेवा के भाव से आईजीएमसी में काम करने जा रहे हैं।