-
Advertisement
लद्दाख में शूट होगा आमिर खान की फिल्म “लाल सिंह चड्डा” का वॉर सीन
कोरोना काल में अधिकांश फिल्मों की शूटिंग ( film Shooting)पर भी ग्रहण लगा हुआ है। इसी बीच आमिर खान ( Aamir Khan) अपनी आने वाली फिल्म “लाल सिंह चड्डा” की लद्दाख में शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में आमिर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट ( Official instagram account) से अपनी फिल्म के क्रू मेंबर के साथ फोटो शेयर की है। इस फोटो में वे शूटिंग स्पॉट ( Shooting spot) पर दिखाई दे रहे है। आमिर लद्दाख के कारगिल में फिल्म के कुछ सीन शूट करने जा रहे हैं। यह पूरी तरह से वॉर सीन होगा, इसके साथ ही शूटिंग 45 दिन की शूटिंग होगी। इस फिल्म में विजय सेतुपति की जगह नागा चैतन्य फिल्म के वार सीन में दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: कोरोना ने छीना फिल्मों का सितारा-सेना से सेवानिवृत्त होकर बने थे अभिनेता
View this post on Instagram
लाल सिंह चड्डा वर्ष 1994 में आई अमेरिकी फिल्म “फॉरेस्ट गंप” की आधिकारिक रीमेक है, इसमें आमिर के साथ करीना कपूर भी है। फिल्म इसी वर्ष क्रिसमस पर रिलीज की जानी है। फिल्म की कहानी ऑपरेशन ब्लू स्टार और बाबरी मस्जिद विध्वंस पर आधारित बताई जा रही है। आमिर इस फिल्म में सिख के भूमिका में है। इस फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखी गई है और अद्वैत चंदन इसका निर्देशन कर रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group