-
Advertisement
मूसलाधार बारिश ने डाला खलल, ब्रिस्बेन में रद्द हुआ वॉर्म-अप मैच
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने टी 20 वर्ल्ड कप में बुधवार को अपना दूसरा वॉर्म-अप मैच (Warm-up Match) खेलना था। मगर इसी बीच बारिश ने खलल डाल दिया, जिस कारण इस मैच को रद्द करना पड़ा। ब्रिस्बेन में यह मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाना था। वहीं टीम इंडिया अपने पहले वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दे चुका है। अब 23 अक्टूबर को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ के साथ सुपर-12 का मुकाबला हो रहा है। उस लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह मैच बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा था। इसके लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार भी थी। मगर ऐन वक्त पर बारिश ने खलल डाल दिया। जब टीम इंडिया में अपने पहले वार्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी तो उसमें केएल राहुल, सूर्य कुमार (KL Rahul, Surya Kumar) ने बेहद शानदार बैटिंग की थी।
यह भी पढ़ें- रोजर बिन्नी बने बीसीसीआई के नए बॉस, एजीएम में लगी मुहर
Match at The Gabba has been called off due to persistent rains. pic.twitter.com/pWSOSNBWz1
— BCCI (@BCCI) October 19, 2022
मैच के रद्द होने की जानकारी बीसीसीआई ने ट्वीट कर दी है। इसमें बताया गया है कि गाबा में बरसात हो रही है। इस कारण मैच की शुरुआत में देरी हो रही है। अभी शाम चार बजे तक इंतजार किया जाएगा। यदि तब तक बारिश थम जाती है तो कम से कम पांच ओवर का मैच हो सकता है। ब्रिस्बेन में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद ही यह वॉर्म-अप मैच हो पाए। यदि बारिश कुछ थमती है तो ओवरों को घटाकर मैच करवाया जा सकता है। इस मैच में भारत की तरफ से रोहित शर्मा (कप्तान) केएल राहुल (उपकप्तान) विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, (Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Deepak Hooda, Rishabh Pant, Dinesh Karthik, Hardik Pandya, Ravichandran Ashwin, Yuzvendra Chahal) अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी रिजर्व शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई शमिल हैं। वहीं न्यूजीलैंड केन विलियमसन (कप्तान) , टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सैंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डिरेल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गुप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलेन आदि शामिल हैं।