-
Advertisement
गिरि नदी का बढ़ा जलस्तर, रात को खोलने पड़े फ्लड गेट, दो बार छोड़ा पानी
नाहन। प्रदेश के ऊपरी इलाकों समेत जिला सिरमौर ( Sirmaur Distt)में हुई भारी बारिश के चलते गिरि नदी( Giri River) का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। पानी बढ़ने और जटोन बैराज(Jaton Barrage) में सिल्ट के खतरे को देखते हुए बीती रात दो बार फ्लड गेट(flood gate) खोलने पड़े। रात 10:20 बजे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (District Disaster Management Authority) को जटोन बैराज पर तैनात कर्मियों से सूचना मिली कि 10:25 बजे गेट नंबर 3 से 6 इंच पानी छोड़ा जाएगा। इसके साथ ही पानी छोड़े जाने की स्थिति में गिरि नदी के साथ मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। ठीक पांच मिनट बाद बैराज से पानी छोड़ा गया। इसके बाद रात 1:20 बजे गेट नंबर 2 और 3 से 9 इंच पानी छोड़े जाने की सूचना फिर मिली। लिहाजा, पांच मिनट बाद 1:25 बजे पानी छोड़ा गया।
बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ी
बता दें कि जिला सिरमौर(Sirmaur)में पिछले कई घंटों से रुक रुककर बारिश हो रही है। रातभर जिले के ऊपरी और निचले क्षेत्रों में भारी गरज के साथ बारिश हुई। रात के वक्त आसमानी बिजली के कड़कड़ाने से लोग सहम उठे। बहरहाल, जिले में अच्छी बारिश होने से किसानों और बागवानों के चेहरों पर खुशी की चमक है तो वहीं फसलों के लिए भी बारिश किसी संजीवनी से कम नहीं है। गेहूं समेत लहसुन, अदरक, सरसों के साथ साथ बारिश सब्जियों के लिए भी काफी लाभकारी मानी जा रही है। इस बारिश और बर्फबारी से जिले में फिर भारी ठंड ने दस्तक दे दी है।