- Advertisement -
शिमला। पानी के मीटर (Water Meter) चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सदर थाने में 19 दिसंबर को राम बाजार क्षेत्र में जलापूर्ति मीटर चोरी होने की शिकायत मिली थी। पुलिस (Police) ने धारा 379 आईपीसी के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज की है। पुलिस जांच में पाया गया कि इस चोरी घटना में चार आरोपी शामिल थे। इन आरोपियों में दो 19 साल का युवक और शिमला (Shimla) के खलिनी निवासी को गिरफ्तार किया गया है।
ये लोग शिमला में स्क्रैप डीलिंग की दुकान में इस चोरी के सामान को बेचते थे। पुलिस ने इस दुकान को चलाने वाले दुकानदार (ShopKeeper) पर चोरी की संपत्ति खरीदने के लिए धारा 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे धारा 41ए सीआपीसी के तहत नोटिस (Notice) दिया है। इस चोरी के मामले में एक 15 साल का नाबालिग (Minor) भी शामिल पाया गया है। इसके अलावा इस वारदात में शामिल एक और आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने अभी तक इन शातिरों से छह पानी के मीटर बरामद कर लिए हैं।
- Advertisement -