-
Advertisement
पानी को साफ करेंगे 39 प्रकार के जल शोधक पौधे
नाहन। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीसी सिरमौर डॉ आरके परूथी ने कालाअंब पंचायत के जाटां वाला नाला में वापस कार्यक्रम के अतंर्गत पौधरोपण (Plantation) किया। इस अवसर पर जिला सिरमौर मे वायु व जल को शुद्ध करने के लिए वापस अभियान का शुभांरभ किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिला सिरमौर के नालों के पानी को शुद्ध करने के लिए 39 प्रकार के जल शोधक पौधे रोपित किए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आज सात ऐसी नदियां है जिसका जल काफि प्रदूषित है जो भी हमारा वेस्टीज है हम नदी नालों में डाल देते हैं जो पानी को गंदा कर देते है। जिला में ऐसे पौधे लगाए जाएंगे जिसकी जो पानी को साफ करने काम करती है।
डीसी ने बताया कि आज के दिन सभी लोग अपने आसपास पेड़-पौधे लगां। ऐसे जीव-जन्तु और पेड़-पौधे जो लुप्त होते जा रहे हैं उनका संरक्षण व संवर्धन किया जाए। ऐसे पौधे लगाए जाएं जो हमारी वायु और जल को शुद्ध करते हो तथा दैनिक जीवन में हमारे प्रयोग में आएं। उन्होंने बताया कि आर्युवेदिक विभाग इस साल इन चार कदमो पर चलेगा तथा लोगों को एक बेहतर विकल्प देगा और लोगों में रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह पॉलिथिन व उपयोग हो चुके मास्क का उपयोग पॉलीब्रिक्स बनाने के लिए करें।