-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/07/landslide.jpg)
वायनाड : कुदरत के कहर से मरने वालों का आंकड़ा हुआ 84, केरल में दो दिन का राजकीय शोक
Kerala Wayanad Landslide : केरल के वायनाड में मंगलवार सुबह बरसात की तबाही (Kerala Wayanad Landslide ) देखने को मिली। यहां के ऊंचाई पर स्थित गांवों में भूस्खलन (Landslide) होने से 41 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अब केरल में सेना के जवानों की एक टीम खोज और बचाव अभियान के लिए पहुंच गई है। वायनाड में हुए भूस्खलल पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) समेत तमाम नेताओं ने दुख जाहिर किया है।
It is heartbreaking to come across scary visuals of #Landslide of #Wayanad
My thoughts are with the families who lost their loved ones and I pray for the injured. #WayanadLandslide pic.twitter.com/c7fHZDn7hn
— Neetu Khandelwal (@T_Investor_) July 30, 2024
चार जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट
उधर, वायनाड में हुई प्राकृतिक आपदा (Disaster) के चलते अब भूस्खलन राहत प्रयासों में सहायता के लिए जिला और राज्य स्तरीय मीडिया नियंत्रण कक्ष खोले हैं। किसी भी स्थिति में 0483-2734387, 0471-2327628 या 2518637 पर संपर्क किया जा सकता है। उधर, केरल (Kerala) में बरसात का कहर अभी थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग ने चार जिलों, कोझिकोड, मलप्पुरम, वायनाड और कासरगोड के लिए रेड अलर्ट (IMD Red Alert) जारी किया है। जबकि, पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
नेशनल डेस्क।