-
Advertisement
इस बार वर्ल्ड कप तो हम ही ले जाएंगे; हार के बावजूद बोले लैथम
धर्मशाला। यहां के एचपीसीए स्टेडियम (HPCA Stadium) में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया से महज 5 रन की हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम (New Zealand Captain Tom Latham) ने अगले मैच में वापसी की उम्मीद जताते हुए कहा है कि वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) उनकी टीम ही लेकर जाएगी। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने न्यूजीलैंड को 389 रन का टारगेट दिया था। जवाब में न्यूजीलैंड ने मैच को आखिरी ओवर तक खींच दिया और 50 ओवर में 383 रन बनाए। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया पांच रनों से मुकाबला जीत गई।
जीत के करीब आकर हार जाना दुखदायी
न्यूजीलैंड के कप्तान ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “क्रिकेट का शानदार खेल, पूरे 100 ओवरों तक उतार-चढ़ाव भरा रहा। इतना करीब आकर हारना दुखदायी है, लेकिन एक शानदार खेल है। उन्होंने हमें सीधे ही बैकफुट पर डाल दिया और उस समय बात उन्हें रोकने और विकेट लेने की थी।”
रचिन की पारी को खूब सराहा
लैथम ने टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (Glenn Philips) की जमकर तारीफ की। लैथम ने कहा, “उन्होंने (फिलिप्स) दबाव में अच्छी गेंदबाजी की। 10 ओवर गेंदबाजी करना और 3 विकेट लेना वास्तव में महत्वपूर्ण था। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि वह जो काम कर रहा है, उसका फल मिल रहा है।“ लैथम ने भारतीय मूल के ऑलराउंडर सचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) की जमकर तारीफ करते हुए कहा, “सलामी बल्लेबाजों ने हमें शानदार शुरुआत दिलाई और रचिन ने शानदार पारी खेली। यह उन बेहतर पारियों में से एक है, जिसे आप लक्ष्य का पीछा करते हुए देखेंगे।”