-
Advertisement
इस रक्षाबंधन भाई को पहनाएं उसकी राशि के अनुसार राखी, मिलेगा लाभ
श्रावण मास की पूर्णिमा को भाई- बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाता है। हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का ख़ास महत्व है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बंधती हैं और उसके लिए मंगलकामना करती हैं। वहीं भाई अपनी बहन को हर मुसीबत में साथ देने और रक्षा करने का वचन देता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, रक्षाबंधन के दिन यदि बहनें अपने भाई के राशि अनुसार राखी बांधें तो भाई को बड़ा लाभ मिल सकता है। जानते हैं इस साल रक्षाबंधन के मौके पर भाई के राशि के मुताबिक कौन से रंग की राखी उसे बांधनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: इस बार भाई को राखी बांधने का क्या है शुभ महूर्त… यहां पढ़े
मेषः आपके भाई की राशि मेष है तो उसे इस साल लाल रंग की राखी बांधें। भाई के जीवन में सकारात्मकता के साथ साथ खुशहाली का भी आगमन होगा।
वृषभः यदि आपके भाई की राशि वृषभ है तो आपको उनकी कलाई पर सफेद डोरी वाली राखी बांधनी चाहिए। इस दिन दूध से बनी मिठाई से उनका मुंह मीठा करें
मिथुनः मिथुन राशि के जातकों की कलाई पर हरे रंग की राखी बांधें। इससे उनके जीवन में आने वाले संकटों से उनका बचाव होगा।
कर्कः कर्क राशि के भाई की कलाई पर सफेद अथवा पीले रंग की राखी बांधें। उनके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी।
सिंहः आपके भाई की राशि सिंह है तो उसे पीले अथवा लाल रंग की राखी बांधें। भाई के जीवन में चल रही समस्याओं का समाधान मिलेगा।
कन्याः कन्या राशि के भाई के लिए नारंगी रंग की राखी लेकर आएं। उनके जीवन में सकारात्मकता और उत्साह का संचार होगा।
तुलाः यदि आपके भाई तुला राशि के हैं तो उन्हें इस रक्षाबंधन पर सफेद रंग की राखी बांधें। उन्हें शुभ परिणाम मिलेंगे।
वृश्चिकः वृश्चिक राशि के भाई के लिए लाल अथवा गुलाबी रंग की राखी शुभ रहेगी। जीवन में सकारात्मकता का वास होगा।
धनुः धनु राशि के जातकों के लिए सुनहरे अथवा पीले रंग की राखी शुभ रहेगी। भाई की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
मकरः यदि भाई की राशि मकर है तो उसकी कलाई पर इस साल नीले रंग की राखी बांधें। उन्हें मुसीबतों से राहत मिलेगी।
कुंभः भाई कुंभ राशि के हैं तो उनकी कलाई में नीले रंग की राखी बांधें। भाई के जीवन में शुभता का वास होगा।
मीनः मीन राशि के जातक के हाथों में सुनहरे रंग अथवा पीले रंग की राखी बांधना शुभ रहेगा। भाई के जीवन में शांति बनी रहेगी और आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…