-
Advertisement
भारत-न्यूजीलैंड धर्मशाला मैच में खलल डाल सकता है मौसम, कैसे रहेंगे मिजाज -पढ़े यहां
शिमला। हिमाचल प्रदेश में इस बार सर्दियां पहले के मुकाबले जल्दी शुरू हो गई हैं। अक्टूबर महीने में ही प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) दर्ज की जा चुकी है. वहीं, आगामी दिनों में एक बार फिर मौसम (Weather) के खराब रहने की संभावना है। प्रदेश के अंदर आगामी 22 और 23 अक्टूबर को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है जिसके चलते प्रदेश में बरसात और बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। ऐसे में 22 अक्टूबर को धर्मशाला में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच (India-New Zealand Match) के दौरान मौसम खलल डाल सकता है। इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 27 अक्टूबर से एक बार फिर मौसम के खराब रहने की संभावना जताई गई है।
ज्यादा देर तक बारिश होने जैसी कोई बात नहीं
मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आगामी 22 और 23 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में फिर से सक्रिय हो सकता है जिसके चलते प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। वहीं 22 अक्टूबर को धर्मशाला (Dharamshala) के मैदान में न्यूजीलैंड और भारत के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) का मैच होना है और खराब मौसम इस मैच का मजा भी खराब कर सकता है। इस दौरान शाम और रात के समय बारिश होने की संभावना है। 22 अक्टूबर को शाम के वक्त 40 प्रतिशत बारिश की उम्मीद है ऐसे में कुछ देर के लिए हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है हालांकि ज्यादा देर तक बारिश होने जैसी कोई बात नहीं है।
यह भी पढ़े:बारिश और बर्फबारी से हिमाचल में बढ़ी ठंड, शिकारी देवी में 40 साल का रिकॉर्ड टूटा
19 सालों का रिकॉर्ड टूटा
उधर, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊंचाई वाले इलाकों में पहले ही तापमान में बहुत गिरावट दर्ज की गई है। जिला लाहौल-स्पीति के केलांग में तापमान ज़ीरो से नीचे माइनस दो डिग्री पर पहुंच गया है। इसके अलावा लगभग 19 सालों का रिकॉर्ड टूटा और जिला शिमला में भी अक्टूबर महीने में बर्फबारी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि साल 2004 के बाद जिला शिमला में बर्फबारी दर्ज की गई है और नारकंडा जैसे स्थानों पर बर्फबारी हुई।