-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/03/weather-shimla.jpg)
बदला मौसम: शिमला में बारिश की बौछारें तो निचले इलाको में छाए बादल
Weather: शिमला। हिमाचल प्रदेश में होली पर मौसम के मिजाज बिगड़ गए हैं। प्रदेश के निचले इलाकों में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं तो कहीं -कहां बारिश की बौछारे भी पड़ी है। प्रदेश की राजधानी शिमला ( Shimla) में सुबह से बारिश हो रही है। रिज पर लोग छाता लिए हुए अपने गंतव्य की ओर जाते नजर आए। इसके अलावा सोलन सहित कांगड़ा में आसमान में बादल छाए हुए हैं।
![weather-shimla](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/03/weather-shimla.-2.jpg)
मौसम विभाग की माने को कुछ क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। 25 मार्च को रंगों के पर्व होली पर मौसम साफ रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 26 से 29 मार्च तक प्रदेश में कई जगह बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है।