-
Advertisement
हिमाचल अलर्ट: 19 और 20 सितंबर को खराब रहेगा मौसम, नदी-नालों से दूर रहे लोग
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 19 सितंबर से दोबारा मानसून (Monsoon) रफ्तार पकड़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 18 सितंबर के बाद सूबे में मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की है। 19 और 20 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: 26 सितंबर तक विदा लेगा मानसून, सीजन में 19 फीसदी हुई कम बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र ने जिलों के प्रशासन को भी कहा गया है कि वह लोगों को ऐसी जगहों पर जाने से रोके, जहां पर लैंडस्लाइड और नदी, नाले हों। जिस तरह पिछली बार पंडोह डैम का जलस्तर बढ़ने से एकाएक ही पानी छोड़ना पड़ा, उसी तरह के हालात अन्य बांधों पर बन सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में 15 सितंबर से मौसम साफ बना हुआ है।
19 को इन जिलों में होगी बारिश
19 सितंबर के लिए मौसम विभाग की ओर से कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, सोलन, शिमला और सिरमौर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 20 सितंबर को लाहौल स्पीति और किन्नौर जिले को छोड़कर बाकी सभी 10 जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
20 को इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
20 सितंबर को मौसम विभाग ने हिमाचल के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। चंबा, कांगड़ा, सोलन, शिमला और सिरमौर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। ऐसे में इन जिलों के लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। प्रशासन को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group