-
Advertisement
हिमाचल में 25 जनवरी से बदलेगा मौसम, 28 तक बारिश-बर्फबारी के आसार
संजू/शिमला। हिमाचल में 25 जनवरी से मौसम बदलने के आसार नजर आने लगे हैं। मौसम केंद्र शिमला (IMD Shimla) के अनुसार 25 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ राज्य में सक्रिय होगा, जिसके कारण 28 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी (Rain And Snowfall) के आसार बन रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश इस समय 123 साल का सबसे भयानक सूखा झेल रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) 25 को ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। इसका असर 27 जनवरी को भी देखने को मिलेगा, जहां राज्य के मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी। उसके बाद 27 जनवरी को राज्य के मैदानी इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं। इससे अब तक के सबसे कम बारिश झेल रहे हिमाचल में कुछ राहत मिलने के आसार हैं। कोहरे के कारण ऊना व कांगड़ा में शीतलहर (Cold wave) चली है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।
राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान तापमान 3 डिग्री चल रहा है। कुकुमसेरी में सबसे कम तापमान माइनस 10.9 डिग्री है। इसके अलावा सुंदरनगर में माइनस 0.4, भुंतर में माइनस 0.6, कल्पा में माइनस 1.2, सोलन में माइनस 0.1, मनाली में माइनस 0.6, सेऊबाग में माइनस 0.2, समधो में माइनस 6.7 डिग्री न्यूनतम तापमान बना हुआ है।