अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के योसेमाइट नेशनल पार्क में एक मौसमी झरना है

साल के एक खास समय पर इस झरने की गिरती धाराएं लाल-नारंगी दिखती है

धाराओं को देखकर हर किसी को लगता है कि पानी की जगह आग बह रही हो

जब डूबते सूरज की किरणें सही कोण में इस झरने पर गिरती हैं तो ये चमकता है

हॉर्सटेल फॉल की धाराओं को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं

इस झरने को देखने का सबसे अच्छा समय फरवरी के मध्य से अंत तक होता है

ये पूरी प्राकृतिक घटना हर साल 10 से लेकर 27 फरवरी तक देखी जा सकती है

अभिनेता अक्षय कुमार अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे लिया आशीर्वाद