जिया जले पर जाह्नवी ने किया दिल
को छू लेने वाला डांस, फैन्स को
आई श्रीदेवी की याद
जान्हवी कपूर का नया डांस वीडियो
आया है सामने, जिसमें वह जबरदस्त
डांस करती दिख रही हैं
इस वीडियो में वह जिया जले गाने
पर डांस कर रही है, जोकि शाहरुख
खान की फिल्म से है
लोगों ने इस वीडियो को देखने
के बाद जाह्नवी की तुलना उनकी
दिवंगत मां श्रीदेवी से की है
जाह्नवी कपूर सफेद अनारकली
सूट में क्लासिकल डांस करती
देखी जा सकती हैं
वीडियो में जान्हवी बिना मेकअप
के लुक में दिख रही है, बाल बंधे
हुए हैं और झुमके पहने हुए हैं
जान्हवी ने वीडियो शेयर
करते हुए लिखा, आखिरकार
क्रिकेट की चोटों के बाद डांस
क्लास में वापस आ गई
यहां जान्हवी कपूर उन चोटों की
बात कर रही हैं जो उनकी
अपकमिंग फिल्म के चलते मिली है
इस एक्ट्रेस की फोटो
देख दिल हार जाएंगे
बस चेहरा ही मासूम है
इस एक्ट्रेस की फोटो
देख दिल हार जाएंगे
बस चेहरा ही मासूम है
find out more