बढ़ते प्रदूषण के बीच घर में
जरूर लगाएं ये इंडोर पौधे
हवा रखेंगे साफ
शहरों में वायु प्रदूषण बढ़ रहा
है, लोगों को सांस लेने में तकलीफ
हो रही है
घर के अंदर कुछ पौधे लगा
सकते हैं जो हवा साफ करें और
ऑक्सीजन भी दें
ये पौधे हानिकारक गैसों और
धूल कणों को अवशोषित कर
ऑक्सीजन छोड़ते हैं
स्पाइडर प्लांट की पत्तियों के
रेशे हवा में मौजूद जहरीले कणों
अपनी ओर खींचते हैं
लेडी पाम की पत्तियों के खास
गुण हवा को स्वच्छ और शुद्ध
बनाने में मदद करते हैं
एरिका पॉम की पत्तियों में
क्लोरोफल और एंटीऑक्सिडेंट
नामक रसायन होते हैं
बांस के पौधे लगाकर हम घर
की हवा को साफ और शुद्ध
बनाए रख सकते हैं
स्नेक प्लांट के पत्तों की
एंटी-बैक्टीरियल कोटिंग
दूषित बैक्टीरिया नष्ट करती है
ये हैं दुनिया के सबसे
पुराने मेट्रो स्टेशन, क्या
हैं इनकी खासियत जानें
ये हैं दुनिया के सबसे
पुराने मेट्रो स्टेशन, क्या
हैं इनकी खासियत जानें
find out more