दुनिया के कुछ बेहतरीन फ्लोटिंग ब्रिज, घूमने आते हैं हजारों लोग

पानी के बीच बने हुए ब्रिज आपको एक अलग अहसास करवाते हैं

शिज़िगुआन फ्लोटिंग ब्रिज को लॉन्ग ब्रिज ऑफ ड्रीम्स भी कहा जाता है

यह चीन के दक्षिण-पश्चिमी हुबेई प्रांत के जुआनएन काउंटी में स्थित है

एवरग्रीन पॉइंट फ्लोटिंग ब्रिज दुनिया का सबसे लंबा फ्लोटिंग ब्रिज है

नॉर्वे में स्थित नॉर्डहोर्डलैंड ब्रिज क्लाउवेनसेट और फ़्लैटोय को जोड़ता है

इसकी लंबाई 5,295 फीट है ये ब्रिज दो पुलों से बना है केबल स्टे और पोंटून

विलियम आर. बेनेट ब्रिज ओकानोगन झील तक फैला है और 1,060 मीटर लंबा है

कभी फाइटर जेट उड़ाया था रतन टाटा ने