क्या लहसुन भी नकली हो सकता है? जी हां, चीन में यह संभव है

चीन ताजा और ठंडा लहसुन का दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक है

अमेरिका ने चीनी लहसुन को सेहत के लिए खतरनाक माना है

उसका कहना है कि गंदे पानी की सिंचाई से लहसुन उगाया जा रहा है

ये बिल्कुल सफेद लहसुन होते हैं बिना दाग-धब्बे के। ये जहरीले हैं

देसी लहसुन को पलटकर देखेंगे तो निचले हिस्से में दाग दिख जाएंगे

भारत में काफी चीनी सामान आता है ये लहसुन खतरा बन सकते हैं

ऐसे में आप जब भी बाजार जाएं तो असली और नकली की पहचान करें

पुनर्जन्म की निशानियों से कैसे चुनते हैं दलाई लामा