देश के बजट इतिहास से जुड़े कुछ रोचक पहलू आप भी जानिए

भारत में पहली बार बजट 7 अप्रैल, 1860 को पेश किया गया था

सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड निर्मला सीतारमण के नाम पर ही है

स्वतंत्र भारत का पहला बजट आर के षणमुखम चेट्टी ने पेश किया था

हीरूभाई मूलजीभाई पटेल ने 1977 में सबसे छोटा बजट भाषण दिया था

सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के नाम पर है

मनमोहन सिंह के 1991 में दिए गए बजट भाषण में सर्वाधिक शब्द 18,650 थे

यशवंत सिन्हा ने 1999 में बजट भाषण का समय बदलकर सुबह 11 बजे किया था

दिल्ली के लाल किले पर भी अब लोगों को हिमाचल के दर्शन हो रहे