-
Advertisement
भारत के खिलाफ पहले वनडे के लिए हेटमायर, ओशेन थॉमस की वापसी
बारबाडोस। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज (West Indies India One Day Series) के लिए बैटर शिमरोन हेटमायर और तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस को वापस बुलाया है। शाई होप टीम के कप्तान रहेंगे। हेटमायर को पूरे दो साल टीम के बाहर रहना पड़ा था। मंगलवार को घोषित टीम में बैटर शिमरोन हेटमायर और तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस की भी वापसी हुई है।
वेस्टइंडीज का भारत के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को होगा। विकेटकीपर निकोलस पूरन, इंजर्ड तेज गेंदबाज कीमो पॉल और ऑलराउंडर जेसन होल्डर सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं रहे। 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज जेडन सील्स, लेग स्पिनर यानिक करियाह और लेफ्ट आर्म स्पिनर गुडाकेश मोटी को रखा गया है।
यह भी पढ़े:भारत की स्टार जोड़ी सात्विक-चिराग वर्ल्ड नंबर 2 बने, सिंधु 17वें स्थान पर बरकरार
हेटमायर का स्वागत है
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के लीड सिलेक्टर डेसमंड हैंस ने टीम जारी करते हुए कहा, ‘हम ओशेन थॉमस और हेटमायर का स्वागत करते हैं। दोनों ने इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेला है और उनकी परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा। हमें लगता है उनका टीम में वापसी करना बेहद जरूरी था। थॉमस नई गेंद से विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। हेटमायर तेज बैटिंग करते हैं, मिडिल ऑर्डर की कमान संभालने के साथ वह अच्छे फिनिशर भी हैं।’ वेस्टइंडीज बोर्ड (West Indies Cricket Board) वनडे फॉर्मेट में 2025 की चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने के उद्देश्य से मजबूत टीम बनाने पर फोकस कर रहा है, इसीलिए दोनों खिलाड़ियों की वापसी हुई।
6 दिन में 3 वनडे खेलेंगी दोनों टीमें
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे की सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी। 29 जुलाई को दूसरा और 1 अगस्त को तीसरा वनडे खेला जाएगा। शुरुआती दोनों वनडे बारबाडोस के केनिंगटन ओवल मैदान पर होंगे, वहीं तीसरा वनडे त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज 2 टेस्ट से शुरू हुई। भारत ने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती। अब 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी। वनडे के बाद 3 से 13 अगस्त तक 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी।
वेस्टइंडीज का वनडे स्क्वॉड
शाई होप (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उप कप्तान), एलीक एथनाज, यानिक करियाह, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिनक्लेयर और ओशेन थॉमस।