-
Advertisement
भारत के खिलाफ इंडीज की टेस्ट टीम में रकीम कॉर्नवाल का नाम
नई दिल्ली। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज (India West Indies Test Series) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में रकीम कॉर्नवाल (Hakeem Cornwall) को शामिल किया गया है। रकीम ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2021 में खेला था। इसके अलावा वेस्टइंडीज ने किर्क मैकेंजी और एलिक अथानाजे को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया है। रकीम का वजन 140 किलो से ज्यादा है। उन्हें दिग्गज बल्लेबाज माना जाता है। खासतौर पर स्पिन खेलने में उन्हें महारत हासिल है।
पहले टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज टीम-
क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, टेगेनारिन चंद्रपॉल, रकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वारिकन
यह भी पढ़े:पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन आसान जीत के साथ कनाडा ओपन के सेमीफाइनल में
वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप में क्वालिफाई नहीं कर पाई है। टीम के प्रदर्शन में इस ऐतिहासिक गिरावट से सभी चकित हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 श्रृंखला में टीम के पास खोने को कुछ भी नहीं है। ऐसे में अब वेस्टइंडीज की टीम अपना पूरा फोकस भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए लगाएगी। वेस्टइंडीज की टीम भारत को चुनौती देने के लिए अच्छा परफॉर्मेंस करना चाहेगी।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 से 16 जुलाई के बीच विंडसर पार्क, डोमिनिका में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच की 20 से 24 जुलाई के बीच खेला जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार शाम के 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।
भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी
सीरीज इस प्रकार रहेगी:
- 12-16 जुलाई, डोमिनिका में पहला टेस्ट
- 20-24 जुलाई, दूसरा टेस्ट त्रिनिदाद में
- 27 जुलाई, पहला वनडे बारबडोस में
- 29 जुलाई, दूसरा वनडे बारबडोस में
- एक अगस्त, तीसरा वनडे त्रिनिदाद में
- तीन अगस्त, पहला टी20 त्रिनिदाद में
- छह अगस्त, दूसरा टी20 गयाना में
- आठ अगस्त, तीसरा टी20 गयाना में
- 12 अगस्त, चौथा टी20 लॉडरहिल (अमेरिका)
- 13 अगस्त, पांचवां टी20 लॉडरहिल (अमेरिका) में