-
Advertisement
हिमाचल में मौसम ने ली करवट, पहाड़ों पर चांदी देखने पहुंच रहे हैं सैलानी
लेखराज धरटा/शिमला। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश का मौसम (Himachal Weather) सोमवार देर रात से ही बिगड़ गया है। कुल्लू और लाहुल-स्पीति (Kullu and Lahaul Spiti) के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक बर्फबारी (Snowfall) होती रही। रोहतांग के साथ बारालाचा, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा सहित ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी हुई है। कोकसर, सिस्सु और अटल टनल (Atal Tunnel) के नॉर्थ पोर्टल पर भी बर्फबारी हुई है। शिमला में मंगलवार सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं जिससे मौसम काफी ठंडा हो गया है।
मौसम के करवट लेने और ताजा बर्फबारी ने होटल और पर्यटन उद्योग के साथ ही सैलानियों के भी चेहरों पर मुस्कुराहट ला दी है। बर्फ के दीदार करने सैलानी कोकसर और अटल टनल पहुंचने लगे हैं। हिमाचल में मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते चंबा, लाहुल-स्पीति, कुल्लू, मंडी और शिमला (Shimla) के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के कुछ हिस्सो में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
13 से साफ होगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि 13 से 16 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में मौसम साफ बना रहा है। प्रदेश में अभी न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य चले हुए हैं। न्यूनतम तापमान सुमदो में -5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, वहीं मनाली और कल्पा के तापमान माइनस में चले हुए हैं। शिमला का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।