-
Advertisement
Practical और अन्य परीक्षाओं को लेकर क्या है हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की योजना- जानिए
धर्मशाला। वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) के चलते विद्यालय बंद होने के कारण ऑनलाइन प्रैक्टिकल (Practical) नहीं करवाए जा सकें हैं। स्कूल अपने स्तर पर ही प्रैक्टिकल परीक्षाएं करवा लें बोर्ड इस पर विचार कर रहा है। स्कूलों में भीड़ ना हो इसके लिए परीक्षाएं प्रातकालीन व सांय कालीन सत्र में करवाई जाएंगी। इसके साथ परीक्षा केंद्रों में भीड़ ना हो इसके लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। हिमाचल की भौगोलिक परिस्थितियां विकट होने के कारण परीक्षाएं ऑफलाइन करवाने पर विचार किया जा रहा है, क्योंकि कई क्षेत्रों में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। 5वीं, 8वीं, 9वीं व 12वीं कक्षा को बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाए जाते हैं, ताकि परीक्षा में एकरूपता बनी रहे। यह जानकारी हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal School Education Board) के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी शिक्षा उपनिदेशकों तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में कही।
यह भी पढ़ें: D.El.Ed परीक्षाओं को लेकर हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड का बड़ा फैसला-जानिए
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण विद्यालय में ऑनलाइन ही पढ़ाई करवाई जा रही है, ताकि छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं तथा अन्य कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं को संचालित करने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने शिक्षा उपनिदेशकों तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानचार्य व मुख्याध्यापकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से बैठक की जिसमें परीक्षाओं के संचालन के लिए विचार-विमर्श किया गया। बैठक में बोर्ड सचिव अक्षय सूद भी उपस्थित थ। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी अपने वक्तव्य में घोषण की है कि 10वीं व 12 वीं की परीक्षाएं ऑनलाइन (Online) नहीं होंगी क्योंकि कई क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं होती है, जिससे छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि विभिन्न कक्षाओं के विभिन्न पहलूओं पर विचार करके सुझाव आमंत्रित करके शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को अवगत करवाया जाएगा। शिक्षा मंत्री के निर्देशानुसार तथा शिक्षा के उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श करने के उपरांत परीक्षाओं को सुचारू रूप से संचालित करने का प्रयास किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group