-
Advertisement
जडेजा से छूटा कैच, हैरान रह गई रीवाबा जडेजा; फैंस ने कहा- ये तो असंभव है
धर्मशाला। भारतीय क्रिकेट टीम में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को यूं तो बहुत ही चपल फील्डर माना जाता है। लेकिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां खेले जा रहे मैच में जडेजा ने ने रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) का आसान सा कैच ड्रॉप किया। इसे देख फैंस के साथ साथ धर्मशाला स्टेडियम में मौजूद उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) भी हैरान रह गईं।
कैच तब छूटा, जब कीवी पारी के 11वें ओवर में जब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपना स्पेल कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद पर रचिन रवींद्र ने मिड ऑन की दिशा में चौका लगाया। अगली गेंद पर रचिन ने स्क्वायर लेग की दिशा में कट लगाया, लेकिन गेंद वहां मौजूद फील्डर जडेजा के हाथों में गई लेकिन वो कैच पकड़ नहीं पाए। जब कैच छूटा तब रचिन 12 रन पर खेल रहे थे। अब उन्होंने पचासा जड़ दिया है। वे 58 रन पर खेल रहे हैं।
Rivaba Jadeja’s reaction to Ravindra Jadeja’s dropped catch. 😬 #INDvsNZ pic.twitter.com/kesK4hR3i2
— Daily Detect (@DailyDetect) October 22, 2023
रोहित को आया गुस्सा
जडेजा के हाथ से कैच छूटता देख स्टैंड्स में बैठे उनकी पत्नी रिवाबा (Rivaba) का चेहरा उतर गया। हालांकि गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। वे जानते हैं कि जडेजा ऐसा गलती कभी कभार ही करते है, इसलिए उन्होंने अपने फील्डर पर गुस्सा नहीं उतारा। लेकिन कप्तान रोहित ने जडेजा का गला यूं पकड़ा, जैसे वे कह रहे हों कि ये गलती कैसे की?