-
Advertisement
सिल्क्यारा टनल में मजदूरों की रक्षा करने खुद प्रकट हुए महादेव, VIDEO
उत्तरकाशी। उत्तराखंड में उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल (Silkyara Tunnel In Uttarkashi) में फंसे मजदूरों की रक्षा करने सोमवार को खुद भगवान महादेव (Lord Shiva) प्रकट हो गए। पानी में भगवान भोलेनाथ का अक्स देखकर अब बचाव दलों (Rescue Team) को ही नहीं, बल्कि देशभर में लोगों को यकीन होने लगा है कि अब महादेव की कृपा से टनल में फंसे मजदूरों (Trapped Labors in Tunnel) को बचाने की कोशिश नाकाम नहीं होगी।
टनल के मुहाने पर बाबा बौखनाग मंदिर के पीछे साक्षात महादेव की आकृति उभरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral In Social Media) हो रहा है। इस बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और टनल के ऊपर से खुदाई शुरू हो गई है। अब बचाव मिशन सेना की अगुवाई में हो रहा है।
.उत्तरकाशी की टनल के बाहर प्रकट हुए महादेव
प्रकृति की आकृति में भी भगवान का वास होता है, सिलक्यारा टनल के मुख्य द्वार पर स्थापित बाबा बौखनाग देवता के मंदिर के पीछे पानी के स्रोत से बनी महादेव की आकृति आकर्षित कर रही है। अब भोलेनाथ ही करेंगे संकट का समाधान।#uttarkashi #tunnel pic.twitter.com/qFzLcAU5eM— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) November 27, 2023
अब भोलेनाथ रक्षा करें
बताया जा रहा है कि भोलेनाथ की ये आकृति पानी से बनी हुई है, जो मंदिर के ठीक सामने है। ऐसे में लोगों का दावा है कि भगवान भोलेनाथ खुद मजदूरों की रक्षा करने पहुंचे हैं। फिलहाल पानी से बनी भोलेनाथ की ये आकृति लोगों को खूब आकर्षित कर रही है। लोगों का कहना है कि अब भोलेनाथ की संकट का समाधान करेंगे। पोस्ट पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए। एक यूजर ने कहा कि इतने दिन से मजदूर अंदर फंसे हुए हैं। अब तो महादेव पर ही भरोसा है।
यह भी पढ़े:सिल्क्यारा टनल हादसाः अब चूहों की तरह होगी खुदाई, स्पेशल ‘रैट माइनर्स’ मौके पर
बचाव में देरी पर लोग निराश
कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में ज्यादा देरी होने पर निराशा भी व्यक्त की। लोगों ने कहा कि इतने दिन से मजदूर अंदर फंसे हुए हैं। अब भी उम्मीद की किरण दिख पाना मुश्किल है। ऐसे में डर है कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए। महादेव का ही आसरा है।