-
Advertisement
HPBOSE: हिमाचल में कब निकलेगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, यहां जानिए पूरी डिटेल
10th-12th Result: शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट (Exam Result) 15 मई से पहले घोषित किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड इसकी तैयारियों में जुट गया है। दोनों कक्षाओं के रिजल्ट समयानुसार घोषित करने को लेकर HPBOSE ने पेपर चेकिंग सेंटर भी बढ़ा दिए हैं। इसके अलावा 15 मई तक HPBOSE की तरफ से परीक्षार्थियों की डिटेल मार्कशीट और सर्टिफिकेट भी डीजी लॉकर पर उपलब्ध करवाने की प्लानिंग (Planning) की गई है।
चेकिंग सेंटरों की संख्या बढ़ी
आपको बता दें कि पहले बोर्ड की ओर से 42 पेपर चेकिंग सेंटर (Paper Checking Center) बनाए जाते थे, जबकि इस बार संख्या 51 हो गई है। फिलहाल, अभी दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं चल रही हैं। 21 मार्च को 10वीं और 20 मार्च को 12वीं के एग्जाम खत्म होंगे। इसके बाद ही पेपर चेकिंग का काम शुरू होगा। बोर्ड का टारगेट है कि मई के पहले या दूसरे सप्ताह में परीक्षाओं का रिजल्ट आउट (Result Out) किया जाए।
यह भी पढ़े:प्रतिभा सिंह दिल्ली रवाना, प्रत्याशियों के नाम पर दिल्ली में कांग्रेस का मंथन
HPBOSE की ऐप
यही नहीं, HPBOSE द्वारा एक ऐप भी तैयार की गई है, जिसका इस्तेमाल बोर्ड की तरफ से पिछले साल आयोजित अनुपूरक परीक्षाओं (Supplementary Examinations) में किया गया था, जो कि सफल रहा था। बोर्ड ने केवल 15 दिन में अनुपूरक परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया था। उसी के अनुरूप बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम का रिजल्ट घोषित करने में भी अन्य बोर्डों के मुकाबले आगे आना चाहता है।