-
Advertisement
गूगल मैप पड़ सकता है ऐसे भारी
वक्त बदल चुका है, अब गाड़ी स्टार्ट करने से पहले गूगल मैप ऑन किया जाता है। गाड़ी को मंजिल तक पहुंचाने के लिए गूगल मैप बराबर चलता रहता है। आप में से काफी लोगों को आदत होगी फोन हाथ में लेकर गूगल मैप देखते हुए गाड़ी चलाने की। अगर ऐसा है तो संभल जाइए। हम आज आपको यही बताने की कोशिश करने जा रहे हैं कि ड्राइविंग के दौरान मोबाइल पर गूगल मैप का इस्तेमाल हाथ में रखकर ना करें, वरना पांच हजार रूपए तक की चपत लग सकती है। पुलिस के मुताबिक मोबाइल होल्डर की जगह हाथ में पकडकर गूगल मैप का इस्तेमाल करना यातायात नियमों के खिलाफ है। क्योंकि ऐसा करने से ड्राइविंग के दौरान ध्यान भंग होने की आशंका बनी रहती है, इस तरह ये मामला लापरवाही से ड्राइविंग की श्रेणी में आता है।
आपने देखा होगा कि आजकल लोग ड्राइविंग सीट पर बैठते ही मोबाइल पर गूगल मैप का नेविगेशन ऑन कर लेते हैं, इसके जरिए रूट देखते रहते हैं। इसमें सुविधा ये रहती है कि अगर कहीं बीच रास्ते में जाम लगा है तो उसकी जानकारी पहले ही मिल जाती है। इससे आप अपना रूट बदल सकते हैं। लेकिन गूगल मैप के नुकसान ये हैं कि अगर आपने गाड़ी के डैश बोर्ड पर मोबाइल होल्डर नहीं लगवाया है और हाथ में मोबाइल लेकर गूगल मैप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो पांच हजार रूपए तक का चालान कट सकता है। बहुत सारे लोग इस बात से वाकिफ नहीं हैं। ये बात सही है कि आज के वक्त में खासकर महानगरों में गूगल मैप के बिना मंजिल तक पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया है। इसलिए सही सलाह मानें तो आप अपनी गाड़ी में मोबाइल होल्डर फिट करवा लें। मोबाइल होल्डर में मोबाइल लगाकर गूगल मैप का इस्तेमाल करना यातायात नियमों का उल्लघंन नहीं माना जाता है। ऐसे में आप पांच हजार रूपए के चालान से बच सकते हैं। मोबाइल होल्डर कहीं से भी आसानी से तीन सौ से लेकर एक हजार रूपए तक बाजार में उपलब्ध है । आप ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं आपके पास काफी ऑप्शन है। कम से कम आप भारी चालान से बच जाएंगे।