-
Advertisement
#WHO की चेतावनी – अगली महामारी के लिए भी तैयार रहे दुनिया
नई दिल्ली। इस समय पूरी दुनिया में कोरोना का कहर मचा हुआ है। लाखों लोग जान गंवा चुके हैं और दुनियाभर के देशों की अर्थव्यवस्था (Economy) बुरी तरह चरमरा गई है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (#WHO) ने चेतावनी दी है कि दुनिया को अगली महामारी के लिए भी तैयार रहना चाहिए। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अधनोम ग्रेबेसियस ने कहा कि दुनिया को अगली महामारी के लिए बेहतर तरीके से तैयार होना चाहिए। साथ ही उन्होंने देशों से सार्वजनिक स्वास्थ्य में निवेश करने के लिए आह्वान किया।
यह भी पढ़ें: WHO ने बताया-अगले साल भी जारी रहेगा Coronavirus का कहर; जानें कबतक बन पाएगी वैक्सीन
चीन के वुहान शहर में दिसंबर 2019 में सामने आए पहले कोरोना वायरस मामले (Corona virus case) के बाद अब तक दुनिया में 2.7 करोड़ लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, दुनियाभर में 8,88,326 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है। डब्ल्यूएचओ के जेनेवा स्थित मुख्यालय में एक न्यूज ब्रीफिंग के दौरान टेड्रोस ने कहा, यह आखिरी महामारी नहीं होगी। इतिहास ने हमें सिखाया है कि प्रकोप और महामारी जीवन का एक तथ्य है, लेकिन जब अगली महामारी आएगी तो दुनिया को तैयार होना चाहिए। इस बार की तुलना में अधिक तैयार रहना होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whatsapp Group
अगस्त की शुरुआत में ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को लेकर एक चेतावनी जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि कोरोना वायरस शायद लंबे समय तक के लिए रह सकता है। डब्ल्यूएचओ ने कोविड-19 के छह महीने के मूल्याकंन पर इमरजेंसी कमेटी से मुलाकात के बाद ऐसा कहा। डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में कहा कि समिति ने कोविड-19 महामारी की लंबी अवधि के पूर्वानुमान को बताया है।