- Advertisement -
शिमला। कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों और सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों के पॉजिटिव आने के बाद कांग्रेस महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) को बड़ी राजनीतिक रैलियां और आयोजन में जाने से बचने की सलाह दी है। उन्होंने पीएम के डिजिटल इंडिया (Digital India) को अपनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सरकार का मुखिया होने के नाते उनकी (सीएम जयराम ठाकुर) ज्यादा जिम्मेदारी बनती है, इसलिए वे खुद एहतियात बरत कर खुद के स्वास्थ्य (Health) का ध्यान रखें और कम कार्यक्रमों में भाग लेकर डिजिटल माध्यम को अपनाएं।
सीएम को सलाह दी कि वे राजनीतिक लाभ के लिए खुद को कोरोना के खतरे में ना डालें। सीएम प्रदेश के मुखिया है, उनके स्वास्थ्य की चिंता सबको है। प्रदेश में सीएम के मंत्री और उनके स्टाफ के लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। कोरोना पार्टी देख कर नहीं आता है। सरकार की जिम्मेदारी है कि वे एहतियात बरतें। इस संकटकाल में राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सीएम विपक्ष (Opposition) की सलाह तो नहीं मानते, लेकिन उनके मार्गदर्शक पूर्व सीएम शांता कुमार (Former CM Shanta Kumar) ने भी भीड़-भाड़ एकत्रित ना करने की सलाह दी है। सीएम कम से कम उस पर अमल करें और प्रदेश में कोरोना को रोकने का काम करें। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण कई लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है। साथ ही कई विकास कार्य ठप पड़े हैं, जिसको लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं से फीडबैक ली है, ताकि उनको सरकार के समक्ष उठाकर परियोजनाओं को विधानसभा क्षेत्र में गति में मिल सके। विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना के कारण हो रही परेशानी का जायजा लिया।
- Advertisement -