-
Advertisement
पांच सेकंड में Husband को पांच बार चप्पल से पीटा, भागने लगा तो जो किया देखें वायरल वीडियो
Husband Wife Video : इंटरनेट की दुनिया में ना जाने कब क्या देखने को मिल जाए,इस मर्तबा जो वीडियो सामने आया है वो पति-पत्नी से जुड़ा हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी अपने पति की कोर्ट परिसर में बुरी तरह पिटाई कर रही है। यानी कुल पांच सेकंड में पत्नी ने पति को पांच बार चप्पल से पीटा। वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर का बताया जा रहा है।
In Rampur, outside the court, a wife beat her husband with slippers—five strikes in five second: chased him, grabbed him by the collar, and tore his clothes after he gave her triple talaq.
pic.twitter.com/i62tcLClGJ— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 14, 2025
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी तलाक के मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट में पहुंचे थे। मगर पति ने पत्नी को वही पर तीन तलाक दे दिया। इससे पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। पत्नी ने चप्पल से वहीं पति की पिटाई शुरू कर दी। पति खुद को बचाने के लिए दौड़ता है मगर पत्नी दौड़कर उसके करीब पहुंचती है और उसके कपड़े तक फाड़ देती है।
कोर्ट रूम के बाहर लोगों की भीड़ रही जमा
वीडियो को @gharkekalesh नाम के हैंडल से एक्स पर शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी ने पांच सेकंड में पति को पांच बार चप्पल से पीटा। इसके बाद वो उसका कॉलर पकड़कर खींचती है और उसके कपड़े तक फाड़ डाले। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोर्ट रूम के बाहर लोगों की भीड़ जमा है। लोग दोनों को छुड़ाने की कोशिश करते हैं। मगर पत्नी किसी भी हालत में तलाक दे चुके पति को छोड़ने को तैयार नहीं है। वो उस पर खूब गुस्सा निकालती है और दोबारा हमला करने की कोशिश करती है। याद रहे कि वर्ष 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल तलाक को असंवैधानिक घोषित कर दिया था, लेकिन फिर भी ऐसे मामले सामने आते रहते हैं।
-पंकज शर्मा
