-
Advertisement
हिमाचल विधानसभा में गूंजा जंगली मुर्गा: सदन में जाने से पहले बीजेपी का मुर्गे के पोस्टर लेकर प्रदर्शन
Himachal Vidhan Sabha Winter Session At Tapovan: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session) का आज दूसरा दिन है। आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)के कुपवी दौरे के दौरान डिनर में जंगली मुर्गा (Wild cock)परोसने का मामला विधान सभा के बाहर गूंजा है। सत्र के दूसरे दिन सदन में जाने से पहले विपक्षी विधायकों ने जंगली मुर्गे के पोस्टर(Wild cock Poster) लेकर प्रदर्शन किया। विधायकों ने जमकर….सुक्खू भैया, सुक्खू भैया, जंगली मुर्गा किसने खाया…नारेबाजी भी की।
बीजेपी की कहना है जंगली मुर्गे का शिकार करना गैर कानूनी है। सरकार को मुर्गा मारने और खाने वालों पर FIR करनी चाहिए थी लेकिन सरकार ने उल्टा मीडिया पर FIR की, जिन्होंने इस मामले को उजागर किया जो सरकार ग़लत है।
दोषी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करें सरकार- बोले जयराम
मीडिया से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर(Leader of Opposition Jai Ram Thakur) ने कहा कि जंगली मुर्गा वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट में आता है। ऐसे में जिन लोगों ने जंगली मुर्गे का शिकार किया उन पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए थी। लेकिन सरकार ने बीजेपी विधायक और मीडिया के लोगों व संस्थानों पर FIR दर्ज की है जो निंदनीय है। सरकार तुरंत FIR को रद्द करें और दोषी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करें। सरकार पत्रकारों की आवाज को दबाने का काम कर रही है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कुलग पंचायत की प्रधान ने दर्ज करवाई शिकायत
जाहिर है जंगली मुर्गा प्रकरण पर सरकार ने मंगलवार को बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा सहित कुछ लोगों पर FIR की है। आरोप है कि फर्जी मेन्यू वायरल कर सीएम और पंचायत की छवि को खराब की गई। कुलग पंचायत की प्रधान सुमन चौहान और नीटू परमार ने इस सबंध में पुलिस को लिखित में शिकायत दी है। सुमन चौहान और नीटू परमार ने अपनी शिकायत में कहा कि 13 दिसंबर को उनके गांव टिक्कर में खास मेहमान आए थे। इनके स्वागत के लिए गांव की महिलाओं ने पारंपरिक भोजन तैयार किया था। लेकिन सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया में एक फर्जी मेन्यू (Fake menu) प्रकाशित और प्रसारित किया गया। मीडिया के भ्रामक प्रचार से उनके पारंपरिक खानपान और संस्कृति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। इससे पूरे चेहता परगना के समाज में गहरा आक्रोश है। इसके साथ ही जिस जंगली मुर्गे (Wild Chicken) की बात हो रही है, वह इस इलाके में नहीं पाया जाता है। लोग और मीडिया इस क्षेत्र/समुदाय के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में मांग की है कि दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रविंद्र चौधरी