-
Advertisement
क्या सचमें बंद हो जाएगा Gmail? गूगल ने खुद दी जानकारी, पढ़ें पूरा मामला
Gmail: गूगल पे के अमेरिका में बंद होने की पुष्टि के बाद अब पूरी दुनिया में Gmail के बंद होने की खबरें सामने आ रही हैं। गूगल के Gmail का इस्तेमाल तो हर कोई करता ही है। Gmail आजकल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला App है। Gmail का इस्तेमाल पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही तरीकों से किया जाता है। कई महत्वपूर्ण मेल और डॉक्यूमेंट लोगों द्वारा इसमें सेव किए जाते हैं। इस बीच Gmail के बंद होने की खबर ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। इस खबर को लेकर गूगल ने खुद सफाई दी है, आइए जानते हैं क्या सच में Gmail बंद हो रहा है?
Gmail is here to stay.
— Gmail (@gmail) February 22, 2024
क्या बंद हो जाएगा Gmail?
हाल ही में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Gmail बंद हो जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगस्त 2024 में Gmail बंद होगा। X पर किए जा रहे इन दावों के बीच एलन मस्क ने भी एक्स मेल के आने की पुष्टि की। जिसके बाद लोगों को लगा कि सच में Gmail बंद हो रहा है, लेकिन हम आपको बता दें कि ये सभी दावे गलत हैं।
Gmail बंद नहीं हो रहा
गूगल ने खुद X पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि Gmail बंद नहीं हो रहा। पोस्ट में लिखा गया है ‘Gmail यहाँ रहने के लिए है’।
यह भी पढ़े:CNAP: फोन की स्क्रीन पर अब नंबर के साथ आएगा कॉलर का नाम भी
-नेशनल डेस्क