-
Advertisement
एडिलेड हार के बाद क्या टीम इंडिया पहुंच पाएगी WTC फाइनल में, पढ़े कितनी उम्मीद है बाकी
WTC Final Scenario: एडिलेड में मिली हार भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए कई मायनों में चुभने वाली है। इस हार से सिर्फ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy)जीतने की राह कठिन नहीं हुई है, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship Finals) का रास्ता भी मुश्किल हो गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में अब टीम इंडिया तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है।ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ताजा प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। कंगारू टीम के बाद दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) है। ऑस्ट्रेलिया के जहां 60.71 प्रतिशत अंक है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के 59.26 प्रतिशत अंक हैं। तीसरे नंबर पर मौजूद भारत के अब 57.29 प्रतिशत अंक हैं, एडिलेड से पहले तक टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर थी, लेकिन एडिलेड की हार ने एक झटके में सबकुछ बदल दिया है।
अब एक हार और खत्म हो जाएगी सारी उम्मीद
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। अभी इस सीरीज के तीन टेस्ट मैच बाकी हैं। अगर अब टीम इंडिया एक भी टेस्ट मैच हार जाती है तो फिर उसकी अपने दम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में पहुंचने की सारी उम्मीद खत्म हो जाएंगी। अगर भारत एक टेस्ट ड्रा कराता है और दो टेस्ट मैच जीत लेता है तो उसकी उम्मीदें जिंदा रहेंगी। हालांकि, फाइनल का टिकट कंफर्म करने के लिए भारत को हर हाल में बाकी तीन टेस्ट मैच जीतने होंगे। अगर टीम इंडिया (Team India) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा देती है तो फिर वो टॉप-2 में रहेगी। ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज के बाद श्रीलंका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, वहां ऑस्ट्रेलिया की जीत आसान नहीं होगी। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान से अपने घर पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसमें अफ्रीकी टीम की जीत की उम्मीद ज्यादा है। ऐसे में भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की रेस बेहद रोमांचक हो गई है।
नेशनल डेस्क
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group