-
Advertisement
सेल्समैन चोरी छिपे बेच रहा था शराब, लोगों ने Video बना कर दिया Viral- ठेका सीज
बिलासपुर। शहर में चोरी छिपे शराब बेचने के आरोप में प्रशासन ने ठेके को सीज कर दिया है। प्रशासन ने यह कार्रवाई स्थानीय लोगों की शिकायत के की है। मामला बिलासपुर के डियारा सेक्टर स्थित नाले का नौण का है। बता दें कि कर्फ्यू (Curfew) के दौरान सभी शराब के ठेकों को बंद रखने के आदेश जारी हुए हैंए लेकिन बिलासपुर शहर में चोरी-छिपे शराब की सप्लाई की जा रही है। स्थानीय लोगों ने गुप्त तीरके से बेची जा रही शराब का वीडियो (Video) बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें: ‘2 घंटे के लिए खोले जाएं शराब ठेके, कहीं Drugs ना लेने लग जाएं शराबी’
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने इससे पहले भी कई बार इसकी सूचना पुलिस को दी थी। लेकिन ठेका संचालक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने गुप्त तरीके से बेची जा रही शराब की वीडियो एसपी दिवाकर शर्मा को दिया और साथ ही सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। लोगों की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर एसपी दिवाकर शर्मा ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए ठेके को सीज कर दिया। पुलिस ने धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।