-
Advertisement
शिमला में विंटर कार्निवल शुरू : माल रोड़ पर लगी नाटी, सीएम सुक्खू ने पर्यटकों से की ये गुजारिश
Winter Carnival Shimla 2024 :हिमाचल की राजधानी शिमला में विंटर कार्निवल (Winter Carnival)आज शुरू हो गया। सीएम सुखविंदर सुक्खू (CM Sukhwinder Sukhu) ने रिज पर निकलने वाली सांस्कृतिक परेड को हरी झंडी दिखाई। माल रोड पर विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की 250 महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में नाटी ( Nati) डाली। सीएम सुक्खू समेत कई मंत्रियों ने भी नाटी डाली।
मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कांग्रेस सरकार ने शिमला और धर्मशाला में विंटर कार्निवल की शुरूआत की है। मनाली में होने वाले विंटर कार्निवल का आयोजन बड़े स्तर पर होगा। हिमाचल पर्यटन की दृष्टि से विकसित हो इस पर कांग्रेस सरकार (Congress Government) काम कर रही है। हिमाचल में होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रह सकेंगे। ताकि कोई पर्यटक भूखा न रहे । सीएम ने पर्यटकों (Tourists)से आग्रह किया कि सफाई का खास ध्यान रखें, ताकि पहाड़ों की सुंदरता बनी रहे। सीएम ने कहा कि कोई पर्यटक अगर झूम जाता है तो उसे झूमने नहीं देना है और उसे हवालात में भी बंद नहीं करना है बल्कि सम्मान सहित होटल पहुंचाने का काम करें।
अगले 10 दिन तक रिज पर रहेगी रौनक
विंटर कार्निवल के चलते रिज पर अगले 10 दिन तक रौनक रहेगी। देर रात तक पर्यटकों (Tourists)का यहां मनोरंजन होगा। इसके लिए सांसकृतिक संध्या का आयोजन किया गया है। बॉलीवुड, पंजाबी और लोकल गायक रिज पर देशभर से यहां पहुंचने वाले टूरिस्ट का मनोरंजन करेंगे। विंटर कार्निवल में आज पहली स्टार नाइट (Star Night)होगी। इसमें लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। आज बॉलीवुड गायक शबाब साबरी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। पुलिस, होमगार्ड और सेना के बैंड भी कार्निवाल में नजर आएंगे। इसके अलावा मिस कार्निवाल, वॉयस ऑफ शिमला, प्रिंस और प्रिंसेस जूनियर, स्ट्रांगेस्ट यूथ ऑफ शिमला, साइकिलिंग, क्राफ्ट मेला, लिट फेस्ट जैसे कार्यक्रम इस बार आकर्षण रहने वाले हैं।विंटर कार्निवल में 100 से ज्यादा स्टॉल्स लगे हैं जहां पहाड़ी व्यंजन खाने के लिए मिल रहे हैं। साथ ही इस बार माल रोड पर पहाड़ी वेशभूषा में परेड भी निकालेंगे। भाषा एवं संस्कृति विभाग की कल्चरल परेड होगी।