-
Advertisement
Winter Session | Himachal Vidhan Sabha | Dharamshala |
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है,जाहिर है कि धर्मशाला के तपोवन में चहलकदमी शुरू हो चुकी है। इस बार शीतकालीन सत्र में कुल चार ही बैठकें प्रस्तावित हैं, यानी सत्र 21 दिसंबर तक चलेगा। यानी वर्ष 2006 से धर्मशाला में शीतकालीन सत्र की रिवायत को पूरा करने सरकार यहां आएगी तो विपक्ष भी। धर्मशाला में शीतकालीन सत्र की परंपरा तत्कालीन सीएम वीरभद्र सिंह ने वर्ष 2005 में रखी थी। पहला शीतकालीन सत्र धर्मशाला स्थित राजकीय महाविद्यालय के प्रयास भवन में हुआ था। उसी दौरान वीरभद्र सिंह ने धर्मशाला के तपोवन में प्रदेश के दूसरे विधानसभा भवन की नींव रखी