-
Advertisement
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में शामिल हो गया धर्मशाला
धर्मशाला। आईसीसी (ICC) ने इस साल अक्टूबर में होने वाले वनडे विश्व कप क्रिकेट (ODI World Cup 2023) टूर्नामेंट के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई की तर्ज पर धर्मशाला (Dharamshala) को भी पांच मैच आवंटित किए हैं। इस तरह धर्मशाला न केवल क्रिकेट के मामले में भारत के बड़े शहरों में शामिल हो गया है, बल्कि दुनिया के नक्शे पर भी आ गया है।
आईपीएल (IPL) कमेटी के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल (Arun Singh Dhumal) ने यहां मीडिया से कहा कि वनडे वर्ल्ड कप में भारत मेज़बानी कर रहा है। धर्मशाला स्टेडियम को पांच मैचों की मेजबानी मिली है। अब धर्मशाला को पर्यटन की दृष्टि से दुनिया में और अधिक भुनाने की जरूरत है। विश्व की सभी बड़ी आठ टीमें धर्मशाला में मैच खेलेंगी। उन्होंने कहा कि सभी देशों के खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके दर्शकों की मेज़बानी के लिए भी महत्वपूर्ण रहेगा।
यह भी पढ़े:ICC World Cup-2023:एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में होंगे पांच मैच, यहां पढ़े शेड्यूल
धर्मशाला की ब्रांडिंग करनी होगी
धूमल ने कहा कि धर्मशाला संग हिमाचल को पूरे विश्व में ब्रांडिंग करनी होगी। पूरे विश्व के खेल प्रेमियों को हिमाचल के टूरिज्म को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा। अक्टूबर में ही अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा (Kullu Dussehra) भी रहने वाला है। उन्होंने कहा कि सरकार को टूरिज्म सर्किल के लिए काम करने की जरूरत है, जिससे अन्य जिलों को भी जोड़ा जा सकें। उन्होंने कहा कि एचपीसीए ने पहले ही तैयारी जारी रखी है। दर्शकों को बेहतरीन अनुभव करवाने के लिए प्रयास किया जाएगा। हिमाचल की कला व संस्कृति को भी आगे बढ़ाएंगे।