-
Advertisement
अंगीठी जलाकर सो रही थी महिला और उसके दो बच्चे, तीनों की मौत
फिरोजपुर। सर्द रात में ठंड (Cold) से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी मां और उसके दो बच्चों (Women and Childrens) के लिए मौत (Death) की अंगीठी साबित हुई। अंगीठी का धुआं लगने से एक महिला (Women) और उसके पांच साल और 12 साल के बच्चे की मौत (Death) हो गई। महिला का पति मलेशिया में था। उधर, मामले में पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तीनों की मौत अंगीठी के धुएं से हुई थी।
यह भी पढ़ें :- माता-पिता करवाना चाहते थे शादी, 12वीं में पढ़ रही छात्रा ने किया सुसाइड; लिखा-मैं कुछ बनना चाहती थी
घटना फिरोजपुर (Ferozepur) के थाना मल्लांवाला के अंतर्गत आने वाले हामदवाला की है। बताया जा रहा है कि राजबीर कौर अपने 12 साले के बेटे साहिलप्रीत और पांच साल के बेटे एकमप्रीत के साथ कमरे में सो रही थी। महिला ने कमरे के अंदर अंगीठी भी जलाई थी। महिला का पति मलयेशिया गया हुआ था और घर में महिला के सास और ससुर थे। राजबीर कौर रोज सुबह उठ कर भैंसों का दूध निकालती थी। सोमवार को जब राजबीर काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तो कमरे का दरवाजा खोला गया। अंदर राजबीर कौर, उसके 12 और पांच साल के बेटे साहिलप्रीत और एकमप्रीत के शव पड़े थे।