-
Advertisement
हिमाचल: जमीन के टुकड़े के लिए महिला हुई अक्रामक, पिता-पुत्र से की मारपीट; दोनों घायल
ऊना। हिमाचल में जमीन के लिए अकसर लड़ाई झगड़े होते रहते हैं। ताजा मामला ऊना जिला से सामने आया है। यहां जमीनी विवाद के लिए एक महिला ने पिता पुत्र से मारपीट कर डाली। मामला पुलिस थाना बंगाणा के तहत मौखास से सामने आया है। मारपीट में पिता पुत्र घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती किया गया है। वहीं पुलिस ने घायल पुत्र की शिकायत पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: शराब ठेके के सेल्समैन पर तीन लोगों ने किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज
पुलिस को दी शिकायत में बुल्लू राम निवासी त्यार ने बताया कि मंगलवार सुबह अपने पिता के साथ मौखास से गुजर रहा था। इसी दौरान गांव की अंजू कुमारी ने रास्ता रोककर मेरे साथ व मेरे पिता के साथ मारपीट की। मारपीट में पिता व पुत्र के शरीर पर चोटें पहुंची है। स्थानीय लोगों व 108 की मदद से दोनों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचा। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।