-
Advertisement
Una में नाले में गिरने से महिला की गई जान, Sirmaur में बिस्तर पर मृत मिला व्यक्ति
ऊना/पांवटा साहिब। हिमाचल के ऊना जिला के बंगाणा मंे एक अधेड़ महिला की पानी में गिरने से मौत हो गई है। वहीं, सिरमौर जिला के पुरूवाला थाना के तहत एक 68 वर्षीय व्यक्ति का शव उसके कमरे में विस्तर पर मिला है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में जिला ऊना (Una) के थाना बंगाणा के तहत बल्ह पंचायत के बल्ह गांव में पानी में गिरने से एक अधेड़ उम्र की महिला की मौत (Death) हो गई। बताया जा रहा है कि महिला गांव के नाले में कपड़े धोने के लिए गई थी। इस दौरान उसका अचानक पांव फिसल गया और वह पानी में गिर गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गांव के लोगों ने महिला (woman) को पानी में गिरे देखा और उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक महिला की पहचान सुरती देवी पत्नी स्वर्गीय चिरंजीलाल गांव बल्ह के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: #Una: पुल के पास बाइक खड़ी कर Punjab के युवक ने नदी में लगा दी छलांग, पढ़ें क्या है मामला
इसी तरह से जिला सिरमौर (Sirmaur) के पुरूवाला थाना के तहत एक 68 वर्षीय व्यक्ति का शव (Dead Body) उसके कमरे से मिला है। पुरुवाला थाने को सूचना मिली कि शब्बीर पुत्र हुसैन बक्श निवासी खोडोंवाला अपने कमरे में बिस्तर पर मृत पड़ा है। इस पर पुरुवाला थाने के प्रभारी विजय रघुवंशी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति कई वर्षों से बीमार चल रहा था। उन्होंने कहा कि डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम के दौरान हत्या कि कोई शंका जाहिर नहीं की है। उन्होंने कहा कि मौके के सैंपल फोरेंसिक लैब में भेजे गए हैं। उसकी रिपोर्ट के बाद ही असली कारणों का पता चलेगा। पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई जारी है।