- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। हादसे में एक नैनो कार (Nano car) खाई में गिर गई। जिससे एक महिला की मौत (Death) हो गई जबकि दो लोग घायल हुए हैं। हादसा कुल्लू ज़िला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर कंडी कटौला सड़क में रोपा के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग जिसमें पति पत्नी और उनकी एक बेटी सवार थे। हादसे में पत्नी की मौत हुई है जबकि पति और उनकी बेटी घायल हुए हैं। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में महिला मंजू देवी (22) पत्नी इंद्रजीत निवासी न्यूल तहसील भुंतर जिला कुल्लू (Kullu) की मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सड़क हादसे में घायल (Injured) चालक इंद्रजीत व बेटी गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (Kullu Hospital) में भर्ती करवाया गया है। पुलिस पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसा स्थल पर मौजूद गवाहों के बयान दर्ज कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -