-
Advertisement
करसोग में जंगली मशरूम खाने से महिला की मौत, तीन बेटियां #IGMC में भर्ती
मंडी। जिला के करसोग (Karsog) उपमंडल के पूनी गांव में जंगली मशरूम खाने से एक महिला की मौत हो गई, वहीं मृतक महिला की तीन बेटियां अभी आईजीएमसी में उपचाराधीन है। पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक उपमंडल के पूनी गांव की 32 वर्षीय पुष्पलता पत्नी आशाराम 30 अगस्त को साथ लगते जंगल गई थी, जहां से वह बरसात के दिनों में उगने वाले जंगली मशरूम (Wild Mushroom) सब्जी के लिए लाई। इस दौरान उसका पति घर से बाहर था। पुष्पलता ने अपनी तीन बेटियों सहित रात को जंगली मशरूम की सब्जी खाई, लेकिन इसके कुछ समय बाद ही सभी की तबियत बिगड़ने लगी। जिस पर अगले दिन 31 अगस्त को पुष्पलता ने पूनी में स्थित डिस्पेंसरी से दवा ली, लेकिन किसी की तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: Kullu: तेज रफ्तार बाइक सवार ने राहगीर को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते गई जान
इसके बाद पहली सितंबर को मां अपनी तीन बेटियों सहित करसोग के सिविल अस्पताल (Hospital) इलाज के लिए पहुंची। जहां स्वास्थ्य में कोई सुधार ना होने पर 3 सितंबर को उन्हें उपचार के आईजीएमसी (IGMC) शिमला रेफर किया गया। यहां मां सहित तीनों बेटियों को उपचार के लिए भर्ती किया गया। इसी बीच 4 सितंबर रात को पुष्पलता की तबीयत और बिगड़ गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के सपुर्द किया गया। वहीं पुष्पलता की तीनों बेटियां अंजलि 14 साल, दीपा 11 साल व नव्या 8 साल आइजीएमसी में उपचाराधीन है। पुष्पलता की मौत की खबर सुनकर क्षेत्र शोक में डूब गया है। एएसआई साहिब सिंह वर्मा के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है।