-
Advertisement
बेटे को बचाने के चक्कर में गंवा दी अपनी जान, करंट लगने से महिला की मौत
Woman dies of electric shock : नगर परिषद संतोषगढ़ (Municipal Council Santoshgarh) के वार्ड नंबर तीन में एक प्रवासी महिला (Migrant Woman) की करंट लगने से मौत हो गई है। मृतक महिला की पहचान उर्मेश कुमारी पत्नी राजेश कुमार निवासी मोजलपुर, जिला बदायूं, यूपी (Uttar Pradesh) के रूप में हुई है, जो कि पिछले 12 वर्षों से परिवार सहित संतोषगढ़ में रहती थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
बेटे को बचा रही थी, खुद तार पर गिर गई महिला
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह उर्मेश कुमारी संतोषगढ़ स्थित अपने कमरे में मौजूद थी। तो उर्मेश कुमारी का 13 वर्षीय बेटा कूलर (Cooler) को तार लगा रहा था, इसी दौरान बेटे को करंट लग गया। बेटे को बचाने के चक्कर में महिला खुद तार के ऊपर गिर गई। हादसे में करंट से लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें, उर्मेश कुमारी अपने पति के साथ संतोषगढ़ बाजार में मूंगफली की रेहड़ी लगाती थी। एएसपी (ASP) ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortam) के लिए भेज दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।