- Advertisement -
नई दिल्ली। आपने अभी तक जुड़वा बच्चे (Twins) होने की बात तो सुनी होगी लेकिन क्या कभी आपने सुना है किसी महिला ने एक साथ छह बच्चों को जन्म दिया हो। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर जिले के सरकारी अस्पताल (Hospital) से। जहां महिला ने एक ही समय में छह बच्चों को जन्म दिया। लेकिन दो बच्चों की मौत हो गई जबकि चार बच्चों को एसएनसीयू में भर्ती किया गया है।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर जिले के सरकारी अस्पताल में गर्भवती मूर्ति बाई के गर्भ में एक साथ 6 बच्चे देखे। जिन 6 बच्चों का जन्म हुआ उनका वजन सामान्य से बेहद कम था और दो बच्चे जन्म के ठीक बाद मर गए जबकि, 4 बच्चों को डॉक्टर निगरानी में रखे हुए हैं। बताया जा रहा है कि महिला ने बारी-बारी से 6 बच्चों को जन्म दिया। डॉक्टर्स ने भी इस केस को दुर्लभ बताया। बच्चों को देखने के लिए भीड़ उमड़ी है। फिलहाल डॉक्टर्स अन्य चार बच्चों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
- Advertisement -