-
Advertisement
Sunni में महिला ने सतलुज नदी में लगाई छलांग, कुमारसैन में पुलिसवाले ने बुजुर्ग बाप से की मारपीट
शिमला। नगर पंचायत सुन्नी में बुधवार को एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। सतलुज नदी ( Sutlej river) पर बने सुन्नी-थली पुल से एक अज्ञात महिला ने छलांग लगा दी। घटना आज दोपहर लगभग 12 बजे की है। लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सुन्नी पुलिस थाना से थाना प्रभारी जयदेव शर्मा पुलिस दल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। महिला सतलुज में बहती हुई दिखाई दे रही थी। थाना प्रभारी जयदेव शर्मा ने मौके पर उपस्थित स्थानीय कश्ती वालों की मदद से महिला को घरयाणा गांव के समीप पानी से निकाल कर सुन्नी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया। महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सुन्नी पुलिस (Sunni Police) मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः पति ने पत्नी की गोली मारकर ले ली जान, Hospital ले जाने तक हो चुकी थी ढेर
पूरे परिवार के साथ मिलकर की मारपीट, किया लहूलुहान
वहीं, शिमला ज़िला के कुमारसैन थाना क्षेत्र में एक पुलिसवाले ने अपने परिवार के साथ 80 वर्षीय बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट की। मारपीट में बुजुर्ग लहूलुहान हो गया। जानकारी के अनुसार भरेड़ी पंचायत के कठीण ग़ांव के धर्मदत्त वर्मा नेपुलिस में शिकायत (complaint) दर्ज करवाई कि उनका बेटा स्वरूप चंद जो पुलिस महकमे में है, उसकी पत्नी विमला देवी व दोनों उन के बेटे पंकज व धीरज बिना किसी कारण के दूसरे पोते रजत के साथ बहस करने लगे। इस दौरान बजुर्ग धर्मदत्त भी वहीं पर खड़े थे। उपरोक्त सभी व्यक्ति बहस बाजी करते हुए रजत के बरामदे में आ गए और उसके साथ मारपीट करने लगे। इसी बीच धर्मदत्त ने अपने बेटे स्वरूप चंद को समझाने की कोशिश की तो बेटे व उसके परिवार वालों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। बुजुर्ग ने आरोप लगाया है कि इन सब ने मिलकर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। बुजुर्ग ने शिकायत में बताया उन्हें व उनकी पत्नी यशोदा देवी तथा रजत को चोटें आई है। उन्होंने बताया उनके बेटे तथा दूसरे पोते के बीच जमीनी विवाद (Property dispute) है। उनका पुलिस महकमे वाला बेटा जमीन को ले कर झगड़ा करता है। पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर उनको डॉक्टरी जांच के लिए रामपुर के खनेरी भेज दिया है। पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है।