-
Advertisement
नूरपुर में 2 हजार रिश्वत लेती महिला पटवारी गिरफ्तार, विजिलेंस ने बिछाया था जाल
नूरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में महिला पटवारी (Woman Patwari) को विजिलेंस ने 2 हजार की रिश्वत (Bribe) लेते हुए गिरफ्तार किया है। स्टेट विजिलेंस (Vigilence) एंड एंट्री करप्शन ब्यूरो टीम ने एक शिकायत के आधार पर नूरपूर के ब्रांडा पटवार सर्कल में पटवारी को पकड़ा है।
रिश्वत देने से पहले ही विजिलेंस को दी सूचना
जानकारी के अनुसार, आरोपी पटवारी ने शिकायतकर्ता पुष्पेंद्र सिंह निवासी नूरपुर जिला कांगड़ा (Kangra) से परिवार की जमीन की तकसीम रिपोर्ट जारी करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। पुष्पेंद्र सिंह ने पटवारी को रिश्वत देने से पहले ही बीते 13 अक्टूबर को विजिलेंस को सूचित कर दिया था। सूचना के बाद विजिलेंस ने महिला पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आज सोमवार के दिन महिला इस जाल में फस गई। विजिलेंस ने एंटी करप्शन एक्ट (संशोधित) 2018 के तहत महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।