-
Advertisement
चलती Bike पर महिला ने कर दिया कांड,Video देख हर कोई शर्म से हुआ लाल
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो (Video) ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। दरअसल इस मर्तबा जो वीडियो सामने आया है उसमें बाइक पर पीछे बैठी महिला बाइक चलाने वाले आदमी को थप्पड़ मारती दिख रही है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/askshivanisahu/status/1948223019685499054
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक पर एक कपल (Couple) जा रहा है। पीछे बैठी महिला अचानक बाइक (Bike) चला रहे आदमी को थप्पड़ मारने लगती है। पहले वो दोनों हाथों से उसके दोनों ही गालों पर थप्पड़ मारती है और उसके बाद आगे हाथ करके पेट या फिर छाती पर मारती है। इसके बाद कुछ सेकंड के लिए शांत हो जाती है और फिर से उसे थप्पड़ मारना शुरू कर देती है। कहने का मतलब ये है कि हर सेकंड के बाद वो उसे मारती हुई नजर आती है। पीछे गाड़ी में जाते शख्स ने इसका वीडियो बना लिया जोकि अब वायरल है।
पुरुष समाज यही सब देख सदमे में
वीडियो को एक्स पर @askshivanisahu नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा हुआ है, पुरुष समाज यही सब देखकर सदमे में है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आजकल के लोगों को क्या ही बोला जाए, समझने में टाइम चाहिए। एक अन्य ने लिखा भाई की घनघोर बेइज्जती होगी।
-पंकज शर्मा
