-
Advertisement
हमीरपुर में पोलिंग बूथ के बाहर लाइन में खड़ी महिला चक्कर खाकर जमीन पर गिरी
हमीरपुर। हिमाचल में आज विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) के लिए मतदान (Voting) हो रहा है। मौसम के पूरी तरह से साफ होने से तेज धूप निकली हुई है। हालांकि तेज धूप मतदान प्रतिशतता बढ़ाने में काफी मददगार सिद्ध हो रही है। लेकिन यह धूप कुछ लोगों को परेशान भी कर रही है। हमीरपुर जिला में बूथ के बाहर लाइन में खड़ी एक महिला इसी तेज धूप के चलते चक्कर खाकर गिर पड़ी है। मामला हमीरपुर जिला के डोडवीं पोलिंग बूथ (Dodwin Polling Booth) से सामने आया है। यहां वोट डालने के लिए आई महिला पोलिंग बूथ के बाहर लगी लंबी लाइन में खड़ी थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में वोट डालने जा रही 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत
इसी दौरान अचानक महिला को चक्कर आ गया और गिर पड़ी। महिला को उठाकर छाया में बिठाया गया। जब थोड़ी देर में महिला नार्मल हुई तो उसने अपना वोट डाला और फिर घर को चली गई। बता दें कि आज मतदान के दिन मौसम साफ रहने से तेज धूप निकली हुई है। ऐसे में मतदान करने पहुंच रहे लोगों को पोलिंग बूथों (Polling Booth) के बाहर काफी देर तक लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। इसी के चलते हमीरपुर में यह महिला तेज धूप सहन नहीं कर पाई और चक्कर खाकर गिर पड़ी। हालांकि महिला ने बाद में वोट डाला और उसके बाद ही वह अपने घर को गई।