-
Advertisement
हिमाचल: दुकान में पूर्व सैनिक के बैग से शातिर महिला ने निकाल लिए 16 हजार
हमीरपुर। हिमाचल में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। अक्सर बाजारों में पैसे मांगने वाली महिलाएं कब किसकी जेब खाली कर दें, यह बता नहीं सकते। एक ऐसा ही ताजा मामला हमीरपुर (Hamirpur) जिला से सामने आया है। यहा एक पूर्व सैनिक के बैग से शातिर महिला ने 16 हजार निकाल लिए। मामला हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक का है। यहां पूर्व सैनिक एक इलेक्ट्रिक की दुकान में कुछ सामान खरीद रहा था। इसी दौरान बैग से एक प्रवासी महिला ने 16 हजार रुपये पर हाथ साफ (Theft Case) कर दिया। यह घटना दुकान (Shop) में लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल भाजुमो का पदाधिकारी चोरी के आरोप में गिरफ्तार, स्पेयर पार्ट्स की दुकान में लगाई सेंध
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सैनिक रोशन लाल ने गांधी चौक स्थित बैंक के एटीएम (ATM) से 18 हजार रुपये निकाले थे। पैसे निकालने के बाद रोशन लाल वहीं पास की एक इलेक्ट्रिक की दुकान (Electric Shop) पर कुछ सामान खरीदने गए। इसी बीच उन्होंने अपना बैग टेबल पर रख दिया और सामान खरीदने लगे। इसी दौरान दुकान में तीन महिलाएं आईं। जिसमें दो महिलाओं ने सामान देखने के बहाने दुकानदार को अपनी बातों में उलझा दिया और तीसरी महिला ने मौका देखकर पूर्व सैनिक के बैग से पैसे निकाल लिए। इसके बाद तीनों महिलाएं वहां से गायब हो गईं। इसी बीच सामान खरीदने के बाद पैसे देने के लिए रोशन लाल ने बैग में हाथ डाला तो रुपये गायब पाए। घटना के बाद दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला गया। जिसमें प्रवासी महिला बैग से पैसे निकालते हुए पाई गई। इसके बाद पूर्व सैनिक ने हमीरपुर पुलिस थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। उधर, एसएचओ हमीरपुर निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page