-
Advertisement
Ambala में सेना पुलिस भर्ती 15 से, Himachal सहित इन राज्यों की महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा
अंबाला। भारतीय सेना में नौकरी की पाने की चाहत रखने वाली महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। 15 जनवरी से 30 जनवरी तक छावनी स्थित खड़गा स्टेडियम (Khadga Stadium) में भारतीय सेना (Indian Army) में महिला सेना पुलिस की भर्ती की प्रक्रिया की जाएगी। भर्ती के तहत 5,172 महिलाओं ने आवेदन किया है। इस भर्ती के लिए हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू एंड कश्मीर, राजस्थान, दिल्ली व चंडीगढ़ से महिलाओं ने आवेदन किए हैं। भर्ती के तहत प्रतिदिन लगभग 450 अभ्यर्थी पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें – NHPC: आईटीआई पास युवाओं के लिए इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक फायरमैन की नौकरी
अंबाला छावनी डीसी अशोक कुमार शर्मा ने एसडीएम को निर्देश दिए कि भर्ती प्रक्रिया (Hiring process) को देखते हुए वे छावनी में धर्मशालाओं, बैंकटहॉल में प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था बन सके, इसके लिए धर्मशालाओं या अन्य स्थानों का निरीक्षण कर लें और ध्यान रखें कि कोविड के नियमों की पालना के तहत यह स्थान सुरक्षित हों। डीसी ने डिप्टी सिविल सर्जन को भर्ती प्रक्रिया के तहत महिला मेडिकल ऑफिसर के साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ, एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ-साथ ड्यूटी पर तैनात होने वाले स्टाफ के लिए कोविड-19 के तहत फेस शिल्ड, ग्लब्स, सैनिटाइजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने भर्ती स्थल पर थर्मल स्कैनिंग (Thermal scanning) की व्यवस्था करने निर्देश दिए और कहा कि यदि थर्मल स्कैनिंग के माध्यम से यदि किसी प्रतिभागी में कोविड के लक्षण नजर आते हैं तो रैपिड एंटीजेन किट के माध्यम से उसके सैंपल तुरंत लें और उसे वहीं से आइसोलेट करें। डीसी ने पुलिस अधिकारियों को रैली स्थल के आस पास पेट्रोलिंग की व्यवस्था व महिला सेना की भर्ती के मद्देनजर जांच के लिए महिला पुलिस कर्मचारियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।